
नैनीताल, 15 मई (हि.स.)। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड बार कौंसिल का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है। साथ ही अधिवक्ता अधिनियम-1961 व सत्यापन नियम-2015 के नियम-32 के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग से उत्तराखंड बार कौंसिल के प्रभावी संचालन के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए राकेश गुप्ता को उत्तराखंड बार कौंसिल का चेयरमैन, कुलदीप सिंह को वाइस चेयरमैन और मेहरमान सिंह कोरंगा को पुनः सदस्य सचिव नामित किया है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुखपाल सिंह व अर्जुन सिंह भंडारी, पूर्व वाइस चेयरमैन नंदन सिंह कन्याल एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सत्यापन नियमों के अंतर्गत यदि समय पर चुनाव न हो पाए तो राज्य बार कौंसिल के कार्यों को निर्वाध रूप से संचालित रखने हेतु बीसीआई यानी बार कौंसिल ऑफ इंडिया को कार्यकाल बढ़ाने का अधिकार प्राप्त है। इसी व्यवस्था के तहत पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह पाल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह नियुक्तियां की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी