जयपुर, 15 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की करौली टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए इंचार्ज पुलिस चौकी कस्बा टोडाभीम पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली के सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) सीताराम को पन्द्रह सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई परिवादी से उसकी मदद करने एवं मुलजिमों को पकड़कर उनका चालान करने की एवज में फाइल चार्ज के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा मारपीट के दर्ज कराए गए मुकदमे में परिवादी की मदद करने एवं मुलजिमों को पकड़कर उनका चालान करने की एवज में फाइल चार्ज के नाम पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) सीताराम 1 हजार 500 रुपए की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी पुलिस निरीक्षक करौली जगदीश भारद्वाज ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एएसआई सीताराम को 1 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश