सरपंच पर जानलेवा हमले के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Palghar, 15 मई (हि.स.)।

पालघर के दहानू स्थित विवळवेढे – महालक्ष्मी ग्राम पंचायत के सरपंच नितेश भोईर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कासा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरज भगली को अपनी पत्नी और सरपंच नितेश भोईर के बीच के रिश्तों पर शक था। इस गुस्से में उसने अपने साथियों रुपेश डगला, प्रल्हाद पाटकर और अक्षय ठाकरे के साथ मिलकर एक घातक योजना बनाई और जंगल में घेरकर सरपंच पर जानलेवा हमला किया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह

author