मणिपुर में स्वदेशी एकता पर ज़ोर, आईपीएफएम ने शिरुई लिली महोत्सव से पहले की अपील

उखरुल (मणिपुर), 15 मई (हि.स.)। शिरुई लिली महोत्सव 2025 से ठीक पहले, इंडिजिनस पीपल्स फोरम ऑफ मणिपुर (आईपीएफएम) ने राज्य के स्वदेशी समुदायों से आपसी एकता और भाईचारे की अपील की है। उखरूल ज़िले में आयोजित एक बैठक में फोरम ने कहा कि स्वदेशी संस्कृति, परंपरा और पहचान को बचाने के लिए आपसी सहयोग और विश्वास बेहद ज़रूरी है।

फोरम ने सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे शिरुई लिली महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजनों को राजनीति से दूर रखें और इसे साझा धरोहर के रूप में मनाएं। उन्होंने राज्य सरकार से भी आग्रह किया कि वह इस महोत्सव को शांतिपूर्ण और समावेशी बनाए रखने के लिए सभी पक्षों से संवाद करे।

आईपीएफएम ने यह भी कहा कि राज्य में लंबे समय से चल रहे जातीय तनावों के बीच ऐसे आयोजनों को एकता और शांति का मंच बनाना चाहिए, ताकि मणिपुर फिर से सौहार्द और सहयोग की राह पर लौट सके।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator