रेलवे बोर्ड ने कर्नाटक के लिए दो नई रेलवे लाइनों की फाइनल लोकेशन सर्वे को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। कर्नाटक में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पश्चिमी रेलवे (एसडब्ल्यूआर) क्षेत्र के तहत दो महत्वपूर्ण नई रेलवे लाइनों के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) को मंजूरी दे दी है।

रेलवे बोर्ड के अनुसार, पहली प्रस्तावित लाइन अलमट्टी और यादगीर के बीच 162 किलोमीटर तक फैली हुई है। इसकी स्वीकृत सर्वेक्षण लागत 4.05 करोड़ रुपये है।

दूसरी 73 किमी लंबी भद्रावती–चिकजाजूर (चन्नगीरी के माध्यम से) रेल लाइन के सर्वे के लिए 1.825 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

इन सर्वेक्षणों की कुल अनुमानित लागत 5.875 करोड़ रुपये है। यह पहल राज्य भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की योजना और विकास में महत्वपूर्ण कदम है।

अलमट्टी-यादगीर लाइन उत्तर कर्नाटक को प्रमुख आर्थिक गलियारों से जोड़ेगी, जबकि भद्रावती–चिकजाजूर लाइन से राज्य के मध्य भागों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह पहल राज्य में व्यापार, औद्योगिक विकास और यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार