वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना सपा की संकुचित सोच का प्रदर्शन : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 15 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना की महिला सैन्य अधिकारी पर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव की अशोभनीय टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने उनकी सेना और वीरांगना बेटी का अपमान करने वाला करार दिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की ओर से एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।

यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।

उल्लेखनीय है कि, सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर गुरुवार को एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए अशोभनीय ​टिप्पणी की है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर देशवासियों की ओर से निंदा की जा रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

administrator