55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

बिजनौर,15 मई (हि.स.) | नगीना देहात थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए 55 लीटर कच्ची शराब सहित तीन को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण भारत सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम अल्लाह हैंडी थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, संतोष कुमार पुत्र किशन प्रकाश व देवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय रमेश सिंह निवासी गण ग्राम औरंगज़ेबपुर शाहली उर्फ नयागांव थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर को 20-20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है | तीनों का आबकारी अधिनियम के तहत् कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है |

गौरतलब है कि थाना नगीना देहात, थाना अफजलगढ़,थाना नजीबाबाद थाना चांदपुर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले काफी सक्रिय हैं। समय-समय पर पुलिस कार्यवाही कर इन अवैध शराब कारोबारी को पकड़ती है पर ये जमानत पर छूटते ही अपने धंधे में लग जाते हैं। जिला आबकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण जनपद में अवैध शराब का कारोबार काफी फल-फूल रहा है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

administrator