समाज के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरेगा शिवाय हॉस्पिटल : गिरीशपति त्रिपाठी

समाज के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरेगा शिवाय हॉस्पिटल : गिरीशपति त्रिपाठी

साकेतपुरी में शिवाय हॉस्पिटल का किया शुभारंभ

अयोध्या, 15 मई (हि.स.)। शहर के साकेतपुरी कालाेनी में बृहस्पतिवार काे शिवाय हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। शिवाय हॉस्पिटल का उदघाटन अयोध्या नगर निगम के महापाैर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और गाेसाईंगंज के पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह हॉस्पिटल पहले नियावा चाैराहे के समीप चल रहा था। जहां का परिसर छाेटा हाेने व पार्किंग की व्यवस्था न हाेने के कारण इसका शुभारंभ अब नये स्थान साकेतपुरी में किया गया। इससे पहले आए हुए अतिथियों का हॉस्पिटल की तरफ से अंगवस्त्र ओढ़ा एवं बुके भेंटकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर महापाैर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि डा. आशुतोष उपाध्याय काे बहुत बहुत साधुवाद है। उनके नये अत्याधुनिक-सर्व सुविधायुक्त यह हॉस्पिटल अयोध्या एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। जाे समाज के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरेगा। हॉस्पिटल के डा. आशुतोष उपाध्याय एमबीबीएस एमडी (मेडिसिन) ने कहा कि हमारा उद्देश्य मरीजों को कम खर्चे में बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। यहां पर आपरेशन काे छाेड़कर बाकी अन्य राेग जैसे- शुगर, हृदय रोग, गुर्दा राेग, लकवा, मिर्गी, सिर दर्द, गठिया राेग, लीवर, पेट राेग, श्वास राेग, मस्तिष्क राेग, थायराइड राेग, सांप, गाेजर, बिच्छू काटा व जहर खाये हुए मरीजाें का इलाज हाेगा। शिवाय हॉस्पिटल के डा. सीएच दूबे ने बताया कि पहले यह हॉस्पिटल नियावा चाैराहा के पास चल रहा था। लेकिन वहां पर जगह कम हाेने के कारण हॉस्पिटल से संबंधित अन्य सुविधाएं और पार्किंग की सुविधा नही हाे पा रही थी। इसलिए शिवाय हॉस्पिटल का शुभारंभ अब नये स्थान साकेतपुरी में किया गया। जहां पर यह हॉस्पिटल में सभी सुविधाओं से युक्त है। इसके अलावा मरीजों को लिए पार्किंग की भी व्यवस्था उपलब्ध है। चाराें तरफ से मरीज यहां पर आसानी के साथ पहुंच सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

administrator