गोरखपुर, 15 मई (हि.स.)। परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश पर गुरुवार 15 मई को पुलिस, परिवहन, यातायात व उ.प्र.रा.प. निगम की संयुक्त टीम ने एक साथ कार्यवाही की। जिसमें 21 सवारी वाहनों को निरुद्ध तथा एक सवारी वाहन का चालान किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने बताया कि रोडवेज कम्पाउण्ड के निकट, महाराणा प्रताप चौक पर अभियान चलाया गया जिसमें दो प्राईवेट बसों को सवारी भरते पाया गया तथा एक प्राईवेट अर्टिगा सवारी भरते पायी गयी। उपरोक्त तीनों वाहनों को रोडवेज परिसर में निरुद्ध किया गया। तत्पश्चात संयुक्त टीम द्वारा छात्रसंघ चौराहे के निकट दो क्रूजर गाड़ियों बलिया के सवारी भरती पायी गयी जिन्हें रोडवेज कम्पाउण्ड में निरुद्ध किया गया। इसके बाद संयुक्त टीम नौसढ़ चौराहे पर पहुंची जहाँ पर रोडवेज बस स्टैण्ड नौसढ़ के सामने दो प्राईवेट बसे एवं तीन प्राईवेट अर्टिगा सवारियों भरती हुई पायी गयी जिसमें एक अर्टिगा का चालान किया गया तथा दो बसों व दो प्राईवेट अर्टिगा को रोडवेज कम्पाउण्ड, नौसढ़ में निरुद्ध किया गया। तदोपरान्त नौसढ़ चौराहे के निकट स्लीपर बसें जो सवारियों भरती व उतारती है और सड़क के किनारे खड़ी होकर जाम लगाती है ऐसी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। इस प्रकार की 12 स्लीपर बसें रोडवेज कम्पाउण्ड नौसढ़ में निरुद्ध की गयीं। उक्त अभियान में रत्नेश सिंह, क्षेत्राधिकारी गीडा, अरुण कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रशासन/प्रवर्तन), महेश लाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ.प्र.रा.प. निगम, मनोज कुमार राय, यातायात निरीक्षक, विजय किशोर आनन्द व रमापति यात्रीकर अधिकारी एवं अन्य विभागीय प्रवर्तन दल शामिल रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय