मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर की स्वच्छता और जागरुकता की अपील

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर की स्वच्छता और जागरुकता की अपील

भाेपाल, 16 मई (हि.स.)। आज (शुक्रवार काे) ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ है। डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ही हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। डेंगू दिवस का उद्देश्य डेंगू के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना और रोकथाम के उपायों को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने डेंगू दिवस पर नागरिकाें से जागरुकता और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा स्वच्छता अपनाएं, डेंगू भगाएं, आइए मध्यप्रदेश को स्वस्थ बनाएं। ‘स्वस्थ मध्यप्रदेश’ के संकल्प को साकार करने के लिए स्वच्छता, जागरूकता और समय पर उपचार ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। आइए, ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ के अवसर पर संकल्प लें कि अपने आसपास जल जमाव नहीं होने देंगे, मच्छरों से बचाव और डेंगू के लक्षण व उपचार के प्रति जागरूकता की मशाल सतत जलाए रखेंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे