प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्ज ने नवीन कुमार को बनाया हेड कोच

प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्ज ने नवीन कुमार को बनाया हेड कोच

मुंबई, 16 मई (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग की दिग्गज टीम बंगाल वॉरियर्ज ने आगामी सीजन के लिए नवीन कुमार को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले नवीन कुमार कबड्डी के एक अनुभवी खिलाड़ी और कोच रह चुके हैं और उन्हें खेल में गहरी समझ, रणनीतिक सूझबूझ और विजयी सोच के लिए जाना जाता है।

नवीन कुमार का कबड्डी में शानदार करियर रहा है। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बड़े टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं, जिनमें 10वें दक्षिण एशियाई खेल (2006), 15वें एशियाई खेल (2006), द्वितीय वर्ल्ड कप (2007) और द्वितीय इंडोर एशियन गेम्स (2007) शामिल हैं। उनकी जीत की आदत और मजबूत मानसिकता निश्चित रूप से बंगाल वॉरियर्ज को मजबूती प्रदान करेगी, जो प्रो कबड्डी लीग की स्थापना से जुड़ी टीमों में से एक है।

कोच के रूप में भी नवीन कुमार ने खुद को एक शानदार रणनीतिकार और नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है। वे युवा प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें उच्च स्तर तक पहुंचाने में माहिर माने जाते हैं। उन्होंने भारतीय नौसेना और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसी प्रमुख टीमों की कोचिंग की है और उन्हें कई बार पोडियम तक पहुंचाया है।

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए नवीन कुमार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैं बंगाल वॉरियर्ज का हेड कोच बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक शानदार मौका है एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम तैयार करने का। मैं खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने और उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है और हम मिलकर एक चैंपियन टीम बनाएंगे।”

बंगाल वॉरियर्ज़ के सीईओ और कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स के डायरेक्टर अपूर्व गुप्ता ने भी नवीन कुमार की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, “नवीन कुमार अपने साथ अपार अनुभव और रणनीतिक दृष्टिकोण लेकर आ रहे हैं, जो हमारी टीम के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। उनकी जीतने की मानसिकता और युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की क्षमता से हमें इस सीज़न में निश्चित ही सफलता की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।”

बंगाल वॉरियर्ज़ को उम्मीद है कि नवीन कुमार की कोचिंग में टीम एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगी और आगामी सीजन में दमदार प्रदर्शन करेगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

administrator