अल्टीमेट टेबल टेनिस का 31 मई से अहमदाबाद में होगा धमाकेदार आगाज

अल्टीमेट टेबल टेनिस का 31 मई से अहमदाबाद में होगा धमाकेदार आगाज

नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का छठा सीज़न 31 मई से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत अहमदाबाद के ईकेए एरिना में डबल हेडर मुकाबलों के साथ होगी। पहले मैच में सीज़न 2 की चैंपियन डबंग दिल्ली टीटीसी का सामना श्रीजा अकुला की जयपुर पैट्रियट्स से होगा, जबकि दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन डेम्पो गोवा चैलेंजर्स की टक्कर मेज़बान अहमदाबाद एसजी पाइपर्स से होगी।

आयोजकों ने शुक्रवार को बताया कि सीज़न 6 में हर टीम कुल 5 मुकाबले खेलेगी। हर टाई में 5 मैच होंगे, 2 पुरुष सिंगल्स, 2 महिला सिंगल्स और 1 मिक्स्ड डबल्स। लीग चरण के अंत में शीर्ष 4 टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी। इस बार कुल 7 डबल हेडर मुकाबले तय किए गए हैं। डबल हेडर में पहले मुकाबले की शुरुआत शाम 5:00 बजे, और दूसरे मुकाबले की 7:30 बजे होगी, जबकि एकल मैचों की शुरुआत केवल 7:30 बजे से होगी।

अल्टीमेट टेबल टेनिस 2025 – पूरा कार्यक्रम:

31 मई

17:00 – जयपुर पैट्रियट्स vs डबंग दिल्ली टीटीसी

19:30 – अहमदाबाद एसजी पाइपर्स vs डेम्पो गोवा चैलेंजर्स

1 जून

17:00 – यू मुंबा टीटी vs पीबीजी पुणे जैगुआर्स

2 जून

17:00 – चेन्नई लायंस vs कोलकाता थंडरब्लेड्स

19:30 – यू मुंबा टीटी vs अहमदाबाद एसजी पाइपर्स

3 जून

17:00 – जयपुर पैट्रियट्स vs चेन्नई लायंस

4 जून

17:00 – डबंग दिल्ली टीटीसी vs डेम्पो गोवा चैलेंजर्स

19:30 – पीबीजी पुणे जैगुआर्स vs कोलकाता थंडरब्लेड्स

5 जून

17:00 – जयपुर पैट्रियट्स vs यू मुंबा टीटी

19:30 – चेन्नई लायंस vs अहमदाबाद एसजी पाइपर्स

6 जून

17:00 – पीबीजी पुणे जैगुआर्स vs डेम्पो गोवा चैलेंजर्स

19:30 – डबंग दिल्ली टीटीसी vs कोलकाता थंडरब्लेड्स

7 जून

17:00 – जयपुर पैट्रियट्स vs अहमदाबाद एसजी पाइपर्स

19:30 – यू मुंबा टीटी vs चेन्नई लायंस

8 जून

17:00 – डेम्पो गोवा चैलेंजर्स vs कोलकाता थंडरब्लेड्स

19:30 – डबंग दिल्ली टीटीसी vs पीबीजी पुणे जैगुआर्स

9 जून

19:30 – चेन्नई लायंस vs डेम्पो गोवा चैलेंजर्स

10 जून

19:30 – अहमदाबाद एसजी पाइपर्स vs कोलकाता थंडरब्लेड्स

11 जून

19:30 – जयपुर पैट्रियट्स vs पीबीजी पुणे जैगुआर्स

12 जून

19:30 – यू मुंबा टीटी vs डबंग दिल्ली टीटीसी

नॉकआउट राउंड:

13 जून – सेमीफाइनल 1: लीग की शीर्ष टीम vs चौथी टीम

14 जून – सेमीफाइनल 2: दूसरी टीम vs तीसरी टीम

15 जून – फाइनल: सेमीफाइनल विजेताओं के बीच महामुकाबला

————————–

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

administrator