अब लखीमपुर खीरी के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलेगी नई पहचान

अब लखीमपुर खीरी के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलेगी नई पहचान

लखीमपुर खीरी, 16 मई (हि.स.)। जनपद लखीमपुर खीरी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को अब एक डेडीकेटेड नाम और ब्रांड पहचान मिलने जा रही है। इस पहल की अगुवाई कर रहे सीडीओ अभिषेक कुमार ने समूहों के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।

23442 सक्रिय समूह, 50 से अधिक उत्पाद

जनपद में इस समय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 23,442 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जो करीब 50 प्रकार के स्थानीय उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं। जैसे हस्तशिल्प, खाद्य सामग्री, जैविक उत्पाद और परिधान आदि। इन उत्पादों को एक साझा पहचान देने और उन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करने के उद्देश्य से यह अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

जनभागीदारी से मिलेगा नाम

सीडीओ अभिषेक कुमार ने आमजन से आग्रह किया है कि वे इन समूह उत्पादों के लिए एक सृजनात्मक नाम और उसकी टैगलाइन सुझाएं। चयनित नाम को न केवल इन उत्पादों की पहचान बनाया जाएगा, बल्कि नाम सुझाने वाले व्यक्ति को भी सम्मानित किया जाएगा।सीडीओ का मानना है कि स्थानीय स्तर पर बने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को यदि एक सशक्त पहचान मिले तो यह महिलाओं की आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

सुझाव भेजने की प्रक्रिया व समय सीमा

उपायुक्त स्वत: रोजगार जेके मिश्र ने बताया कि इच्छुक नागरिक अपने सुझाव तीन दिन के भीतर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक वरुण गुप्ता के व्हाट्सएप नंबर 9838111172 पर भेज सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

administrator