गुवाहाटी के बेलतला और बरबारी में दो कुख्यात ड्रग पेडलर गिरफ्तार

गुवाहाटी के बेलतला और बरबारी में दो कुख्यात ड्रग पेडलर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 16 मई (हि.स.)। बशिष्ठ थाना के ईजीपीडी टीम और एसटीएफ असम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बेलतला नामघर पथ और बरबारी क्षेत्र में दो कुख्यात ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया गया।

असम पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मिन्टू मिश्रा शर्मा उर्फ मीनल (30) तथा बिस्वजीत दलै उर्फ बाबा (41) के रूप में हुई है।

छापेमारी के दौरान जब्त सामग्रियों में तीन तंबाकू बॉक्स और तीन प्लास्टिक पैकेट में संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन: 46.20 ग्राम), 789 खाली शीशियां, 21,480 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन तथा एक होंडा डियो स्कूटर (एएस- 01बीवी 7027) शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ड्रग्स के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator