
हरिद्वार, 16 मई (हि.स.)। श्री श्री आनंदमयी संघ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आध्यात्मिक गुरु रही मां आनंदमयी का 130 वां आविर्भाव महोत्सव कनखल स्थित आश्रम में धूमधाम से मनाया गया। श्री श्री आनंदमयी संघ के तत्वावधान में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। संतों द्वारा मां आनंदमयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कनखल स्थित आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने बताया कि इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विशेष पूजा, शतचंडी पाठ, कलश स्थापना, हवन, रास लीला, नाम कीर्तन, सत्संग, अखंड नामयज्ञ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष मां आनंदमयी की जयंती मनाई जाती है, जिसमें देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं। संस्था द्वारा मां आनंदमयी की जयंती के उपलक्ष्य में निःशुल्क चिकित्सा जांच, दवाई वितरण, चारधाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा के लिए भंडारे, गरीब और असहाय बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा आदि कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। मां आनंदमयी के बताए मार्ग पर चलकर असहाय लोगों की सेवा की जा रही है। देश के अन्य शहरों में भी आश्रम की शाखाएं कार्य कर रही हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला