स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक एसिड से झुलसे

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक एसिड से झुलसे

जौनपुर, 16 मई (हि.स.)। लाइन बाजार थाना अंतर्गत शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा थाना क्षेत्र के रामदयालगंज पुल के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की डिग्गी में रखा एसिड तीनों युवकों पर गिर पड़ा, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।घायल युवक विष्णु सेठ ने बताया कि वे लोग जौनपुर शहर से सोना-चांदी की सफाई में उपयोग होने वाला एसिड लेकर अपने गांव, मड़ियाहूं तहसील के गोला गांव लौट रहे थे। बाइक पर विष्णु सेठ के साथ प्रथम जायसवाल और अभिषेक मोदनवाल भी सवार थे। जैसे ही वे रामदयालगंज पुल के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के चलते बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और डिग्गी में रखा एसिड तीनों पर गिर गया। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को हॉस्पिटल भेज कर गाड़ी को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, एसिड को लेकर ये लोग कैसे जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

administrator