जौनपुर,16 मई (हि. स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने राजभवन के आदेश के क्रम में जून माह में होने वाले 10 योग कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शुक्रवार को कुलपति कार्यालय में आयोजन समिति के साथ बैठक की।बैठक में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर कार्य योजना तैयार की गई।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक उत्सव की तरह है। इससे जुड़े सभी 10 कार्यक्रम पूरे उत्साह और सहभागिता के साथ आयोजित किये जाएं। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालयों में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अधिक प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के लिए 10 प्रकार के कार्यक्रम करने हेतु सुझाव दिए गए हैं। यह कार्यक्रम 1 जून से 21 जून तक होंगे।इसमें विरासत से विकास, योग की भूमिका पर परिचर्चा, एक साथ योगः संकल्प और सामूहिकता का प्रतीक के अंतर्गत भव्य योग प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही ज्ञान और अनुभव का संगम विषय पर अंतर्राष्ट्रीय योग संगोष्ठी, विश्वविद्यालय में एक योग पार्क विकसित किया जाएगा, जहाँ विद्यार्थी एवं शिक्षक शांत वातावरण में योगाभ्यास कर सकें। योग पर पुस्तक का भी प्रकाशन होगा। योग स्वस्थ समाज की ओर बढ़ते कदम सोच के साथ मैराथन का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय में अमृत सरोवर के पास एक चंदन वाटिका बनाई जाएगी।
ऊर्जा और एकाग्रता का अनुभव के लिए सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार हो और एकाग्रता में वृद्धि हो. विभिन्न रोगों पर योग के सकारात्मक प्रभावों पर वैज्ञानिक शोध और शोध पत्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. मनोज मिश्र,, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. धीरेन्द्र , डॉ. मनोज पाण्डेय, जय सिंह उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव