यमुनानगर, 16 मई (हि.स.)। सिख समाज को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुस्साए सिख समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शनिवार काे आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की ।
जगाधरी शहर से सिख समाज के जगजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि तीन दिन पहले भी इसी तरह से सोशल मीडिया पर सिखो के गुरुद्वारों व समाज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया था। तब इस आरोपी के द्वारा पुलिस थाने में अभद्र टिप्पणी पर सिख समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से माफी मांगने पर पुलिस स्टेशन में उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। लेकिन आज फिर सोशल मीडिया पर इसने दोबारा एक पोस्ट अपने फेसबुक पर डाली है जिसमें सिख समाज और 1984 के सिख दंगों को लेकर अभद्र टिप्पणी की है।
जिस पर गुस्साएं सिख समाज के लोगों ने इस आरोपी की शिकायत कर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मांग की। सिख समाज के लोगों का कहना है कि हिंदू- सिख का समाज में आपसी भाईचारा है और इसे लेकर नफरत फैलाने वाली बातों का कोई स्थान नहीं है। लेकिन जिस तरह से यह आरोपी उकसाने की बातें करता है निश्चित तौर पर यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। हमारी मांग है कि पुलिस इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। वही अर्जुन नगर पुलिस चौकी के प्रभारी जगबीर सिंह ने कहा कि आरोपी रिंकू धीमान को थाने में लाया गया है और जो कानूनी कार्रवाई बनेगी वह इसके खिलाफ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
