सिरसा: सीडीएलयू के कुलसचिव का कार्यकाल हुआ पूरा

सिरसा: सीडीएलयू के कुलसचिव का कार्यकाल हुआ पूरा

सिरसा, 16 मई (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर रहते हुए उन्हें तीन कुलपतियों के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और भविष्य में भी वे किसी न किसी रूप में विश्वविद्यालय से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे सारी उम्र विद्यार्थी के समान सीखते हुए आगे बढऩे में विश्वास रखते हैं।

उन्होंने कहा कि सीडीएलयू के टीचिंग तथा नॉन टीचिंग कर्मियों में विश्वविद्यालय को नई बुलंदियों पर ले जाने की क्षमता है। उन्होंने विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली को सीखने के साथ साथ उसे बेहतर बनाने के लिए तत्परता से कार्य किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कार्य के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए के लिए भी उन्होंने समय-समय पर पौधा रोपण अभियान विश्वविद्यालय में चलाए। डॉ. बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में बेहतर अकादमी माहौल विश्वविद्यालय में तैयार हो रहा है। प्रो. शैलेंदर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में बतौर कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम के दाैरान सीडीएलयू के टीचिंग व नाॅन टीचिंग स्टाफ द्वारा डाॅ. बंसल काे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

administrator