धमतरी, 16 मई (हि.स.)। तेज रफ्तार टैंकर के टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वाहन में आग लग गई। इस घटना में चालक व क्लीनर आग में जलने से झुलस गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिरेझर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 मई को दोपहर नेशनल हाईवे में डीजल टैंकर रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था, तभी बिरेझर चौकी पार करने के बाद ग्राम कोड़ेबोड के पास टायर अचानक फट गया, इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर वाहन में डीजल भरा हुआ था, इससे वाहन पलटते ही तुरंत उसमें आग लग गई। हादसा में टैंकर चालक 40 प्रतिशत और क्लीनर 15 से 20 प्रतिशत झुलस गया। गंभीर रूप से घायल दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही बिरेझर पुलिस चौकी के स्टाफ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान हाइवे में ट्रैफिक समस्या बनी रही। आगजनी को देखते हुए थोड़ी देर के लिए पुलिस ने वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा