वाराणसी,16 मई (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में महज सात दिन पहले हुए विवाह के बाद पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी की पीट—पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद पति मौके से भाग निकला। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपित पति राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अमौली गांव निवासी राजू पाल की पहले भी दो शादी हुई थी। राजू के व्यवहार और मारपीट से तंग आकर दोनों पत्नियां उसे छोड़कर अलग रहने लगी। लगभग सात साल पहले राजू पाल ने अपनी बहन के आशिक की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे 7 साल की सजा हुई थी। नवंबर 2024 में वह जेल से छूटने के बाद वह घर पर रहने लगा। परिजनों के दबाब में राजू पाल ने बीते 09 मई को जौनपुर के रतनूपुर गांव निवासी आरती पाल से तीसरी शादी मंदिर में की। पड़ोसियों के अनुसार शादी के तीसरे दिन आरती के फोन पर उसके किसी रिश्तेदार का कॉल आया। इससे नाराज राजू पाल की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। राजू ने अपनी पत्नी को उस रिश्तेदार से बात करने के लिए मना किया। इसके अगले दिन फिर उसी रिश्तेदार का फोन आरती के पास आया तो एक बाद फिर दोनों में विवाद हो गया। गुरूवार की देर रात जब आरती सो रही थी। उसी दौरान राजू ने उस पर लाठी से वार कर दिया। आरती के चीखने —चिल्लाने पर पड़ोसी जब तक जुटते राजू ने उसे पीट—पीट कर मौत की नींद सुला दिया और मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी नीतू, एसीपी सारनाथ भी पहुंच गए। चौबेपुर थाना प्रभारी के अनुसार मृत महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
