मुनाफे का लालच देकर 25 लाख की धोखाधडी करने वाले के गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

मुनाफे का लालच देकर 25 लाख की धोखाधडी करने वाले के गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

उज्जैन, 16 मई (हि.स.)। राज्य सायबर सेल झोन, उज्जैन को शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 25 लाख की धोखाधडी करने वाले के गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ये मुनाफे का लालच देकर व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करते थे और अन्य फर्जी जुड़े सदस्यों की पोस्ट के स्क्रीन शॉट शेयर करते थे, ताकि सामने वाला लालच में आ जाए और इनवेस्ट कर दे।

उज्जैन जोन के एसपी सव्यसांची सर्राफ ने बताया कि एक महिला (परिवर्तित नाम कल्पना)ने आवेदन दिया कि आवेदिका परिवार्तित नाम (कल्पना) निवासी बाफना पार्क, उज्जैन (म.प्र.) द्वारा एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमे आवेदिका ने बताया की उसे वाट्सएप पर शेयर ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने के संबध में एक मेसेज प्राप्त हुआ। उस मेसेज से वाट्सएप पर चर्चा करने पर हर दिन टीप प्रदान करने व टीप पर अत्यधिक लाभ कमान व आई.पी.ओ आसानी में मिलने का विश्वास दिलाया गया। कल्पना ने वाट्सएप गुप के अन्य सदस्यो द्वारा किये जा रहे पोस्ट पर विश्वास कर ठगों द्वारा बताये गये विभिन्न बैंक खाते में माह जून – जूलाई,2024 के मध्य लगभग 25 लाख रु. की राशि जमा की। जब निवेश की गई राशि बढ़ गई तब निकालने पर कोई भी राशि की निकासी नही हो पायी । राशि नहीं मिलने पर उसे महसूस हुअ कि उसके साथ ठगी हो गई है। उसने उक्त राशि 08 अलग अलग बैंक खातो में जमा की थी ।

सायबर सेल के अनुसार आवेदन पर जांच के पश्चात पता चला कि उक्त बैंक खाते देश के अलग अलग राज्यों के थे। इस आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना दौरान आये डिजिटल तथ्य, मुखबीर तंत्र व अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर डीएसपी लीना मारोठ, एसआई सत्येन्द्र सिंह, एएसआई तकनीकी शाखा रामप्रकाश बाजपेई, आरक्षक सुनिल पंवार, कमल सिह वरकडे एवं प्रदीप यादव ने गिरोह के एक सदस्य जावेद कुरेशी पिता मो. जलिल कुरेशी आयु 34 वर्ष निवासी 199/9 सम्राट अशोक नगर, भोपाल को गिरफ्तार किया। इससे पूछताछ जारी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

administrator