23 अप्रैल से फंसे अफगानी ड्राईफ्रूट के ट्रकों की अटारी बार्डर से एंट्री शुरू

चंडीगढ़, 16 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद हुए सीजफायर का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। लगभग 25 दिन बाद शुक्रवार को भारत-अफगान ट्रेड फिलहाल बहाल हो गया है। इसके तहत शुक्रवार की शाम सरहद पार फंसे 50 ट्रकों में से छह की एंट्री इंटीग्रेटेड चैक पोस्ट (आईसीपी) अटारी में हो गई। फिलहाल इस बदलाव से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में माहौल में नर्मी आ सकती है।

आईसीपी और कस्टम के मुताबिक यह वही ट्रक हैं जो तनाव के चलते पाकिस्तानी सीमा में फंसे हुए थे। अटारी-वाघा बार्डर रूट से भारत-पाकिस्तान का ट्रेड 2019 मेें पुलवामा हमले के बाद बंद हो गया था। इस बीच भारत और अफगानिस्तान का ट्रेड वाया पाकिस्तान बदस्तूर जारी रहा। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अफगान ट्रेड भी 23 अप्रैल से ही बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच माहौल अधिक तनावपूर्ण हो गया था। इन तमाम हालातों के चलते सरहद फंसे 50 के करीब ड्राईफ्रूट के अफगानी ट्रक वहीं फंसे रह गए थे। हालांकि बीच में थोड़ी तल्खी खत्म होने के बाद पाक ने ट्रकों को भेजने की बात कही थी, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। फिलहाल अब शुक्रवार से ट्रकाें का आना शुरू हाे गया है। आज ड्राई फ्रूट से लदे ट्रकों ने भारत की सीमा में प्रवेश किया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा