10वीं और जमा दो के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का विशेष अवसर

10वीं और जमा दो के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का विशेष अवसर

धर्मशाला, 16 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा दो श्रेणी के उन परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का विशेष मौका दिया है जो किसी कारणवश वार्षिक परीक्षा नही दे पाए थे। ऐसे परीक्षार्थी अब 27 मई से लेकर छह जून, 2025 तक परीक्षा दे सकते हैं। शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 27 मई से विशेष परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसमें दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 27 मई से छह जून तक संचालित की जाएंगी जबकि जमा दो कक्षा की परीक्षाएं 27 से 30 मई तक संचालित की जाएंगी।

दसवीं की डेटशीट

27 मई, अंग्रेजी

28 मई, कला

30 मई, गणित

31 मई, हिंदी

दो जून, सोशल साइंस

तीन जून, संस्कृत

चार जून, विज्ञान

पांच जून, आइटीइएस

छह जून, कंप्यूटर साइंस

जमा दो की डेटशीट

27 मई, अंग्रेजी

28 मई, कैमेस्ट्री

30 मई, कंप्यूटर साइंस

नौ परीक्षा केंद्रों में होंगी परीक्षा

प्रदेशभर में दसवीं व जमा दो कक्षाओं की विशेष परीक्षाएं प्रदेशभर के नौ केंद्रों में होंगी। इनमें चंबा, पांगी, धर्मशाला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, ऊना व हमीरपुर केंद्र शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

administrator