बॉयकॉट तुर्की का समर्थन, टूर पैकेज कैंसल करा रहे ग्राहक

बॉयकॉट तुर्की का समर्थन, टूर पैकेज कैंसल करा रहे ग्राहक

कानपुर, 16 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो चुका हो लेकिन भारत पर ड्रोन हमले कराने में तुर्की की सेना ने पाकिस्तान की मदद की थी। जिसे लेकर अब देशवासियों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर #boycott turkey ट्रेंड होने लगा। अब इस मुहिम में ट्रैवल्स सेक्टर आगे आकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। तुर्की और अजरबैजान के लिए की गई बुकिंग्स कैंसिल कराई जा रही हैं।

आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की हत्या के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है लेकिन सरकार के मुताबिक आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। इसी बीच पाकिस्तान को तुर्की और अज़रबैजान ने समर्थन दे दिया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए तुर्की से ड्रोन लिए थे। साथ ही तुर्की की सेना ने पाकिस्तान की सहायता भी की थी। जिसके चलते अब भारतवासियों का गुस्सा तुर्की के खिलाफ फूट पड़ा है।

शहर के गुमटी इलाके में एक निजी ट्रेवल्स कंपनी में आरक्षण करवा चुके कई ग्राहकों ने अपना पैकेज कैंसिल कराया है। गुस्साए ग्राहकों का कहना है कि जो देश हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश करेगा। हम उसका इसी तरह से विरोध करेंगे।

अपना पैकेज कैंसिल करवाने पहुंचे ग्राहक महेश सोनी ने बताया कि उनके बेटे के जन्मदिन को उपलक्ष्य में पूरा परिवार 31 मई को आठ दिन का आरक्षण करवाकर घूमने जाने वाला था लेकिन इसी दौरान भारत पाकिस्तान के बीच तनाव और तुर्की की साजिश के चलते अब वह अपना पैकेज कैंसिल करा रहे हैं। उनका कहना है कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है।

इसी तरह से ग्राहक रिंपी बिंद्रा भी अगले महीने 16 जून को फैमिली पैकेज लेकर परिवार के साथ तुर्की घूमने जाने वाले थे उन्होंने भी अपना पैकेज कैंसिल कराते हुए कहा कि तुर्की देश इतना बड़ा अहसान फरामोश है कि जब साल 2023 में वहां पर भूकंप के रूप में इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा आई थी। तो सबसे पहले भारत ने ही उसकी मदद की थी। बावजूद इसके वह देश हमारे दुश्मन देश की सहायता कर रहा है।

निजी ट्रैवेल्स कंपनी के एमडी जसबीर जुनेजा ने बताया कि उन्होंने स्वयं तुर्की के लिए बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को बुलाकर समझाया और सुरक्षा की दृष्टि से भी वहां जाने से रोका। साथ ही उन्होंने बाकी निजी ट्रैवेल्स कंपनियों से आग्रह करते हुये कहा कि जो देश हमारे खिलाफ साजिशें रच रहा हो। उसे इसी तरह से आर्थिक चोट पहुंचाने का काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

administrator