बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने ठोका, एक की मौत व दो गंभीर

बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने ठोका, एक की मौत व दो गंभीर

हमीरपुर 16 मई (हि.स.)। शुक्रवार को ईचौली से अपने गांव वापस जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने ईचौली के समीप टक्कर मार दी जिसमें एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दो घायलों को सरकारी अस्पताल बाँदा में भर्ती कराया गया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची मौदहा कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

महोबा जनपद के खिरुही खम्हरिया निवासी करण 27 वर्ष पुत्र नत्थू अपने जीजा अवधेश 35 वर्ष निवासी कुरारा व गांव के अजय 21 वर्ष पुत्र जगदीश के साथ बाइक से ईचौली से अपने गांव लौट रहे थे तभी इचौली के बाहर निकलते ही आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें अवधेश के गंभीर चोटें आने के चलते उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल करण व अजय को निजी वाहन द्वारा बांदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौदहा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक अवधेश अपनी ससुराल खिरुही खम्हरिया आया हुआ था दोपहर बाद यह तीनों पहले बाइक से मटौध गए वहां से इचौली आए उसके बाद देर शाम अपने गांव जा रहे थे। इस घटना से उसके ससुरारी जनों में कोहराम मच गया है। पुलिस चौकी प्रभारी मनोज पाण्डेय ने दोनों घायलों को बाँदा सदर अस्पताल भेज दिया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

administrator