कानपुर, 16 मई (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और रोजगार सृजन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने 15 मई को एक भव्य कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। इस ड्राइव के शानदार परिणामों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को गौरवान्वित किया है। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. संदेश गुप्ता ने दी।
प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. संदेश गुप्ता ने बताया कि इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में पनेशिया स्मार्ट सोलुशन, एक प्रतिष्ठित कंपनी, ने विश्वविद्यालय के बी.फार्मा, बीएससी/एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी) के अंतिम वर्ष के मेधावी छात्रों का चयन किया। इस चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ऑनलाइन लिसनिंग टेस्ट, तकनीकी साक्षात्कार और तीन विशेषज्ञ एचआर पैनल- मनीषा त्यागी, हैदर अली खान, और मोहम्मद साकेत द्वारा आयोजित गहन साक्षात्कार शामिल थे। इस कठिन प्रक्रिया में हमारे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चयनित छात्र-छात्राओं को पनेशिया स्मार्ट सोलुशन ने 3.0 से 3.6 लाख रुपये के आकर्षक वार्षिक पैकेज पर निम्नलिखित मेधावी छात्रों का चयन किया।
• बी.फार्मा: अवंतिका साहनी, आयुषी दुबे, काजल पांडे, तेजस खन्ना, अनूप मिश्रा
• एमएससी माइक्रोबायोलॉजी: शांतनु पांडे, क्षितिज शुक्ला, जोशी जॉन
• एमएससी बायोटेक्नोलॉजी: अनीशा पटेल
• बीएससी माइक्रोबायोलॉजी: सारा चौधरी
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, यह उपलब्धि हमारे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत का जीवंत प्रमाण है। इस ड्राइव का कुशल संचालन सौरभ गुप्ता, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, ने किया। समापन समारोह में डॉ. प्रशांत त्रिवेदी और डॉ. अजय तिवारी ने पनेशिया स्मार्ट सोलुशन के सभी एचआर प्रतिनिधियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद
