महिला को बचाने के प्रयास में नहर में कूदे दरोगा व सिपाही, सिपाही डूबा

महिला को बचाने के प्रयास में नहर में कूदे दरोगा व सिपाही, सिपाही डूबा
नहर कूदी महिला

गाजियाबाद, 17 मई (हि.स.)। इन्दिरपुरम थाना इलाके में प्रेम विवाह करने वाली महिला ने कौशाम्बी में नहर में कूद गयी। इस महिला को बचाने के प्रयास में ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा व सिपाही नहर में कूद गए। महिला को बचाने के प्रयास में दोनों गहरे पानी में चले गए। महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया लेकिन सिपाही गहरे पानी मे चला गया और दो घंटे तक बाहर नहीं आ सका। जबकि दरोगा भी बाहर निकल आये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पीएसी के गोताखोर भी पहुंच गए। घंटों की मशक्कत के बाद डूबे सिपाही को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के लिए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। सिपाही का नाम अंकित तोमर है। उधर बचाई गयी महिला आरती ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था। उसकी सास ने उसपर चोरी का आरोप लगा दिया। जब उसने अपने भाई को यह जानकारी दी तो उसने भी उसका साथ नहीं दिया। भाई ने कहा कि वह उनके लिये मर चुकी है। उनसे कोई उम्मीद न रखे। इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

administrator