जयपुर, 17 मई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के छह पदों के लिए शनिवार को आयोजित परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक उपस्थिति नहीं रही। कुल 31 हजार से ज्यादा पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 1555 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। उपस्थिति मात्र पांच प्रतिशत रही।
परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे तक चली।
परीक्षा केंद्रों पर सुबह नाै बजे से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई और 10 बजे तक ही एंट्री दी गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
तीन जिलों जयपुर, अजमेर और उदयपुर में कुल 115 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सबसे ज्यादा 75 सेंटर जयपुर में थे, जहां 19,318 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अजमेर के 27 सेंटरों पर 7,829 और उदयपुर के 13 सेंटरों पर 4,765 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
