सोनीपत: मुख्यमंत्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस पर करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

सोनीपत: मुख्यमंत्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस पर करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

सोनीपत, 17 मई (हि.स.)। विधायक निखिल मदान ने शनिवार को राज्य स्तरीय श्री गुरू गोरखनाथ

प्रकट दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नई अनाज मण्डी का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ

चर्चा कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में

मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान

वे विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे, जिससे क्षेत्र

के विकास को गति मिलेगी।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि समारोह स्थल को आकर्षक

रूप से सजाया गया है तथा पंडाल में कूलर और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे

भीषण गर्मी में आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई

गई हैं ताकि दूर बैठे लोग भी कार्यक्रम का स्पष्ट अवलोकन कर सकें।

आगंतुकों के लिए बसों की व्यवस्था विभिन्न स्थानों से की गई

है। वाहन पार्किंग के लिए अलग से स्थान निर्धारित किए गए हैं, जबकि यातायात को सुगम

बनाने के लिए रूटों पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं। अग्निशमन वाहनों की भी तैनाती की गई

है।

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री सैनी इस अवसर

पर जनस्वास्थ्य विभाग की लगभग 8.46 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं गन्नौर

शहर में लगभग 4.25 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल संबंधी कार्य, मुण्डलाना व शामड़ी

गांवों में जेएलएन नहर से पेयजल आपूर्ति हेतु 1.09 करोड़ रुपये की लागत के कार्यों

का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator