भूमियाधार के मंदिर में घंटी चोरी का प्रयास करता युवक दबाेचा

नैनीताल, 17 मई (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती मल्ला भूमियाधार स्थित भूमिया मंदिर से एक युवक को घंटियों की चोरी का प्रयास करते हुए ग्रामीणों ने मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ कुमार पुत्र जगदीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र रामकिशोर के घर जा रहे थे, तभी उन्होंने अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल को मंदिर के पास बैठे देखा। रामकिशोर से बातचीत के दौरान घंटियों की आवाज सुनाई दी। वापस जाकर देखा तो अजय मंदिर की बड़ी घंटी खोल रहा था। उसके पास एक थैले में नौ घंटियां और एक घंटी का टुकड़ा था।

अजय ने घंटियां बेचने की बात कही, लेकिन सौरभ ने उसे पकड़ लिया और शोर मचाया। भीड़ जमा होने पर ग्राम प्रहरी आनंद ने पुलिस को सूचना दी। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा ने बताया कि आरेापित अजय को अभिरक्षा में लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) (चोरी) के तहत अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जांच में पाया गया कि अजय पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

administrator