
हरिद्वार, 17 मई (हि.स.)। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में शनिवार को एक जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। रैली में हम करें राष्ट्र का आराधन के भावों के साथ देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। इसके अंतर्गत शांतिकुंज अनुयायियों ने देश भक्तिगीतों का गायन के साथ साथ राष्ट्र की अखण्डता एवं संप्रभुता के लिए एक जुट होकर तन मन धन से तैयार रहने के लिए संकल्प लिये।
इस अवसर पर संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने अपने वर्चुअल संदेश में कहा कि राष्ट्र सेवा ही सच्ची आराधना है। जब हम अपने कर्म, चरित्र और चिंतन को राष्ट्र के हित में समर्पित करते हैं, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव होता है।
शांतिकुंज द्वारा समय-समय पर देश भर में ऐसे आयोजन कर नागरिकों में राष्ट्र प्रेम, सांस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जाग्रत किया जाता रहा है। रैली में शांतिकुंज के कार्यकर्त्ताओं के संग विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में आये साधकों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
