नई दिल्ली जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: एक माह में 76 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद

नई दिल्ली जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: एक माह में 76 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। नई दिल्ली जिला पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पिछले एक माह के भीतर 76 गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया है। यह सफलता पुलिस की सतर्कता, तकनीकी विशेषज्ञता और नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इन मोबाइल फोन की बरामदगी में नई दिल्ली जिले के विभिन्न थानों की टीमें शामिल रहीं। कर्तव्य पथ थाना पुलिस ने 38, तुगलक रोड- 10, तिलक मार्ग- 7, चाणक्यपुरी- 4, साउथ एवेन्यू- 4, बाराखंभा रोड- 3, नॉर्थ एवेन्यू- 3, कनॉट प्लेस- 3, मंदिर मार्ग- 2, पार्लियामेंट स्ट्रीट- 1 और साइबर थाना- 1 मोबाइल बरामद किया है।

नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश कुमार महला ने शनिवार को कहा कि यह आंकड़ा दर्शाता है कि नई दिल्ली जिला पुलिस न केवल गंभीर अपराधों की रोकथाम में तत्पर है, बल्कि आम नागरिकों की छोटी-छोटी शिकायतों को भी गंभीरता से लेकर उनकी मदद के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। गुम मोबाइल की बरामदगी से न केवल लोगों को उनका कीमती सामान वापस मिला, बल्कि पुलिस के प्रति विश्वास भी और मजबूत हुआ है। इस अभियान में शामिल पुलिस टीमों ने दिन-रात मेहनत कर तकनीकी संसाधनों का कुशलतापूर्वक प्रयोग किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मोबाइल फोन को ट्रेस करने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल का कुशलतापूर्वक उपयोग किया, जिससे गुमा उपकरणों का पता लगाकर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाया जा सका।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

administrator