नलबाड़ी (असम), 17 मई (हि.स.)। नलबाड़ी जिला शहर के हरि मंदिर के समीप एक व्यक्ति से पैसा छिनने की कोशिश करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक झपटमार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को नलबाड़ी स्टेट बैंक से तीन लाख रुपए निकालकर चेनीकुची निवासी अंजन दास घर जा रहे थे। इसी दौरान हरि मंदिर के समीप एक व्यक्ति ने उन पर स्प्रे मारकर पैसे से भरा बैग छीन कर फरार होने की कोशिश की।
झपटमार को देख स्थानीय लोगों की तत्परता से आरोपित में एक को पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी