ड्रग्स समेत एक तस्कर गिरफ्तार

बिश्वनाथ (असम), 17 मई (हि.स.)। बिश्वनाथ जिले के गोहपुर के हेलेम रेलवे स्टेशन से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि हेलेम रेलवे स्टेशन परिसर में चलाये गये अभियान के दौरान 28 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भर कर रखे गए ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान निर्मला चाय बागान के 10 नंबर लाइन निवासी भोला मिश्रा के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator