धर्मशाला, 17 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम की ओवरऑल मैरिट लिस्ट में भी साइंस संकाय की महक ने प्रथम स्थान हासिल किया है। ऊना जिला के डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की इस छात्रा ने 500 में से 486 अंक लेकर यह उपलब्धि पाई है।
वहीं दूसरे स्थान पर धौलाधार पब्लिक स्कूल शामनगर धर्मशाला की खुशी, भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ की जाहन्वी ठाकुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रैत की अंकिता ने 483-483 अंक लिए हैं।
इसके अलावा कनिका भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ, पलक ठाकुर राजकीय मॉडल स्कूल अंबोटा, नवनीत कौर सनराइज पब्लिक स्कूल सलोह, कनक शर्मा एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट, कृषि लहोरिया द न्यू ईरा स्कूल आफ साइंसेज छत्तड़ी, पायल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चनौर तथा रिया रांगड़ा भारतीय विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ ने 482-482 अंक लेकर ओवरऑल मैरिट में तीसरा स्थान पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया