सिरसा, 17 मई (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंजाब से हरियाणा को भाखड़ा और एसवाईएल नहर का पानी दिलाने की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी जल्द ही हरियाणा और पंजाब के राज्यपालों से मुलाकात करेगी। साथ ही अब जेजेपी के सभी पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी। दुष्यंत चौटाला शनिवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा पेयजल संकट की भारी समस्या से जूझ रहा है लेकिन हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसी वजह से अब तक एसवाईएल व भाखड़ा के पानी पर हमारे हक में फैसला आने के बावजूद हरियाणा को उसका हक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने एक कमेटी गठित की है जिसमें उनकी व जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा की अध्यक्षता में जेजेपी की 11 सदस्यीय कमेटी जल्द ही राज्यपाल, केंद्रीय जल शक्ति, बिजली मंत्री से मुलाकात करेगी और ज्ञापन सौंपेगी व जल्द ठोस कदम उठाने की मांग करेगी।
उन्होंने कहा कि मुलाकात के बाद भी पानी से जुड़ा यह गंभीर मसला हल नहीं होता है तो जेजेपी अन्य मजबूत विकल्प पर विचार करके बड़ा कदम उठाएगी।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला हम सभी के पूजनीय हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने निर्देश जारी किए हैं कि भविष्य में जेजेपी के सभी पोस्टरों में डॉ. भीमराव अंबेडकर, चौधरी देवीलाल, सर छोटूराम, शहीद भगत सिंह के साथ पूर्व सीएम ओपी चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जेजेपी प्रदेशभर में मजबूत संगठन खड़ा कर रही है और जल्द ही हलका अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस विषय पर सभी जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्षों से विचार विमर्श किया जा चुका है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma
