फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क के बहाने ठगी, खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क के बहाने ठगी, खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 17 मई (हि.स.)। टेलीग्राम टास्क के नाम पर धोखाधडी के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आरोपी विक्रम निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-3 निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी,जिसमें आरोप लगाया कि उसके व्हाट्सएप पर टास्क पूरा करके पैसे कमाने का मैसेज आया। फिर उसके पास ठगों ने कुछ होटल के रिव्यू करने के लिए लिंक भेजे, जिनपर रेटिंग करने के बाद ठगों ने उसके खाता में 120 रू डाल दिए। फिर ठगों ने उसे टेलिग्राम से जोडा और कहा कि आगे के टास्क के लिए पैसे देने होंगे। शिकायतकर्ता ने टास्क करने शुरू किये। उसको एक लाख 28 हजार रुपए का टास्क दिया जिसके बदले ठगों ने उसे दो लाख 56 हजार रुपए देने की कही। टास्क पूरा करने के बाद ठगों ने उसे बोला की उसने टास्क पूरा करने में कोई गलती कर दी है जिसको ठीक करने के लिए उसे दो लाख 18 हजार रुपए और देने होगे, शिकायतकर्ता ने लालच में आकर पैसे ठगों के पास भेज दिए। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने के लिए बोला तो ठगों ने अंकाउट फ्रिज होने बारे बतलाया और दो लाख 60 हजार रुपए देने को कहा शिकायतकर्ता के मना करने के बाद एक लाख 30 हजार रुपए भेजने को कहा, जो शिकायतकर्ता ने ठगों के पास भेज दिए। ऐसा करके उसके साथ कुल पांच लाख 64 हजार 930 रुपए की ठगी हुई। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दर्ज की गई। गिरफ्तार आरोपी विक्रम(25) से पूछताछ में सामने आया कि उसने संजय से खाता लेकर आगे किसी को कमीशन पर दिया था। संजय आरोपी की ही कालोनी डीडीए कॉलोनी जयपुर में रहता था। विक्रम शेरवानी सिलाई का काम करता है। खाते मे ठगी के कुल 25 हजार आठ सौ रुपए रुपये आए थे। मामले में मनीष (खाताधारक) व संजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी विक्रम को आगामी पुछताछ के लिए न्यायलय मे पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

administrator