वैश्य शिरोमणि भामाशाह व्यापारी समाज के प्रेरणा पुंज : गणेश केसरवानी

वैश्य शिरोमणि भामाशाह व्यापारी समाज के प्रेरणा पुंज : गणेश केसरवानी

-व्यापारियों ने वैश्य शिरोमणि भामाशाह की प्रतिमा लगाने पर महापौर को दिया धन्यवाद

प्रयागराज, 17 मई (हि.स.)। नगर निगम प्रयागराज के सदन की बैठक में महापौर गणेश केसरवानी के द्वारा राष्ट्रभक्त वैश्य शिरोमणि भामाशाह की प्रतिमा सदन द्वारा मंजूरी किए जाने पर व्यापारी समाज में हर्ष व्याप्त है। व्यापारिक संगठनों ने महापौर गणेश केसरवानी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया है। इस दौरान गोलघर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेश केसरवानी ने व्यापारियों संग महापौर कैंप कार्यालय पहुंचकर महापौर को सम्मानित किया।

इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि वैश्य शिरोमणि भामाशाह व्यापारी समाज के प्रेरणा पुंज हैं। उन्होंने मुगलों से लड़ने के लिए महाराणा प्रताप की सेना को बल देते हुए मातृभूमि के लिए अपना राष्ट्र धर्म निभाते हुए अपना सर्वस्व खजाना राष्ट्र के प्रति समर्पित कर दिया। आज भी व्यापारी समाज भामाशाह का वंशज होने पर गर्व करता है और राष्ट्र के प्रति अपना खजाना खोलने में देर नहीं करता है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द शिरोमणि भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण स्टैनली रोड पर नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट बहादुरगंज के मंत्री सुनील केसरवानी, इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी, शिव कुमार वैश्य, रामजी केसरवानी, रमेश चंद्र केसरवानी, व्यापारी नेता विजय वैश्य, प्रमिल केसरवानी, सुशांत केसरवानी, विजय गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, अजय अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, धीरज केसरवानी, लवकुश केसरवानी, रणविजय सिंह, सुशील जैन, नीरज केसरवानी, मनीष केसरवानी, हिमालय सोनकर आदि सैकड़ों व्यापारियों ने महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

administrator