पानीपत में आपदा से बचने के लिए 55 प्रशिक्षु ले रहे प्रशिक्षण

पानीपत में आपदा से बचने के लिए 55 प्रशिक्षु ले रहे प्रशिक्षण

पानीपत, 17 मई (हि.स.)। आपदा प्रबधंन हेतु प्राथमिक सहायता व सीपीआआर का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति के लिये जरूरी है। रैडक्रास भवन, पानीपत में प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 55 प्रशिक्षुओं को प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन बारे जागरूक किया गया।

रैडक्रास सचिव गौरव रामकरण ने शनिवार को बताया कि प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा से बचाव व नुक्सान से बचने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत रैडक्रास भवन के प्रागंण में प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चंद द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुये बताया कि आपदा प्रबंधन में प्राथमिक सहायता का अहम रोल है। उन्होंने प्रशिक्षुओं का आव्हान किया कि आमजन आपदा के समय प्रशासन के सहयोग हेतु हर संमय तैयार रहें।

उन्होेनें कहा कि आपदा के समय हमें देश के साथ एकजुट होकर हरसंभव सहायता प्रदान करनी चाहिये। इसी कड़ी में उन्होनें युवाओं को प्राथमिक सहायता के नियमों, सीपीआर के बहते हुये रक्त को रोकने की विधियों, टूटे हुई हड्डी को स्थिर करना, आगजनी के दौरान बचाव, रोगी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की विधियों की जानकारी प्रदान की गई और प्रतिभागियों को प्रैक्टीकल करके भी दिखलाया गया, जिसे प्रतिभागियों ने बड़ी लग्न के साथ सीखा।

इस दौरान प्राथमिक सहायता प्रवक्ता कला भारद्वाज व सोनिया शर्मा ने प्रतिभागियों को बेहोशी के दौरान उपचार, मिर्गी के दौरा पड़ने पर रोगी की सहायता तथा संदीप रत्तेवाल ने प्रतिभागियों को जलने-झुलसने के कारणों व बचाव, गले में कोई वस्तु फंस जाये, तो उसे कैसे निबटें,के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

administrator