छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन बाल अपचारी पकड़े गये

सुल्तानपुर, 17 मई (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे तीन बाल अपचारियाें काे पकड़ा है। इन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली 10वीं की छात्रा शहर की एक कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है। आरोप है कि रोजाना की तरह छात्रा स्कूल जा रही थी। अमहट पार्क के पास धम्मौर के मनियारपुर का रहने वाले एक नाबालिग किशाेर उसे मिला। स्कूल छोड़ने का झांसा देकर उसने छात्रा को कार में बिठाया। पर्यावरण पार्क पर दो अन्य नाबालिग किशाेराें काे भी कार में सवार हो गए। इस दौरान तीनों छात्रा को आरटीओ कार्यालय के पास एक मकान में ले गये, जहां उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया। एक घंटे बाद होश आने पर छात्रा ने मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास की महिलाओं ने उसकी चीख सुनकर पहुंची ताे आरोपित किशाेर फरार हाे गए।

पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता ने सबसे पहले अपनी मौसी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पूरे परिवार को घटना के बारे में पता चल गया। मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर आरोपितों की तलाश शुरू की। आज तीनों बाल अपचारियाें को पकड़ लिया गया है। जांच में पता चला कि घटना से एक दिन पहले आरोपित एक किशाेर का पीड़िता से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था। आरोपित ने मिलने की बात कही, जिसे पीड़िता ने मना कर दिया था। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

administrator