अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना स्टेशन का पुनर्विकास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना स्टेशन का पुनर्विकास

प्रयागराज, 17 मई (हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है, इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि विकसित करछना रेलवे स्टेशन यात्रियों को आधुनिकता और विकास का नया अनुभव प्रदान करेगा। यह स्टेशन न केवल यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने स्टेशन की प्रमुख विशेषताओं पर बताया किः-

-स्टेशन फसाडः आकर्षक और आधुनिक डिजाइन के साथ स्टेशन में आधुनिकता एवं सुंदरता का नमूना है।-सर्कुलेटिंग एरियाः यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है, स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन आसानी से हो सकेगा।-टिकट काउंटरः आधुनिक और सुविधाजनक टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी।-यात्री प्रतीक्षालयः स्टेशन प्रतीक्षालय यात्रियों के लिए आरामदायक बनाया गया है, यात्री यहां आराम से बैठकर अपने ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।-स्टेशन भवनः नवीनीकृत स्टेशन भवन आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है, यह यात्रियों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगा।-फुट ओवर ब्रिजः सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए एफओबी को 03 मीटर चौड़ा बनाया गया है जिससे यात्री एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से जा सकते हैं।-कवर शेड्सः यात्रियों को बारिश एवं धूप से सुरक्षा देने के लिए सुंदर, आकर्षक और आरामदायक मिनी कवर शेड्स लगाए गए है। -स्टेशन कॉरिडोरः यात्रियों के आवागमन को स्टेशन पर सुविधा जनक बनाने के लिए स्टेशन कॉरिडोर को विस्तारित किया गया है। -दिव्यांगजन सुविधाएंः दिव्यांगजनों के लिए शौचालय और रैंप बनाए गए हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

administrator