जम्मू, 17 मई (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आर.एल. कैथ के नेतृत्व में सामाजिक और भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पाकिस्तान समर्थक बयानबाजी और कट्टरपंथी इस्लामवादी नेटवर्क के साथ कथित जुड़ाव की कड़ी निंदा की। प्रतिभागियों ने एर्दोगन के रुख को – आतंकवाद का खतरनाक समर्थन – करार दिया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान के प्रति उनका समर्थन, जिस पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को पनाह देने का व्यापक आरोप है, वैश्विक शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।
कार्यकर्ताओं ने कहा, एर्दोगन के नेतृत्व में तुर्की ने खुले तौर पर चरमपंथी विचारधाराओं और आतंकवाद से जुड़े शासनों की ओर झुकाव दिखाया है। पाकिस्तान को उनका बिना शर्त समर्थन आतंकवादी गुटों को बढ़ावा देता है और चरमपंथ को रोकने के वैश्विक प्रयासों को कमजोर करता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत शांति, संप्रभुता और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन एर्दोगन की हरकतें अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गलत संदेश भेजती हैं और दुनिया भर के लोकतांत्रिक देशों द्वारा इसकी निंदा की जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
