तिरंगे के रंग में रंगा बलरामपुर, ऑपरेशन सिंदूर के लिए वीर शौर्य जवानों को दी गई सलामी

तिरंगे के रंग में रंगा बलरामपुर, ऑपरेशन सिंदूर के लिए वीर शौर्य जवानों को दी गई सलामी
ऑपरेशन सिंदूर

बलरामपुर, 17 मई (हि.स.)। भारत की सेना की बहादुरी और जज्बे को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने आज पूरे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इसी कड़ी में बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी शाम 4.30 बजे तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशभक्ति की अनोखी तस्वीर देखने को मिली। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर बच्चों, युवाओं, सभी वर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला।

तिरंगा यात्रा शहीद चौक से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड परिसर, मिशन चौक से होते हुए शहीद चौक पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ नारों से पूरा शहर गूंज उठा। हाथों में तिरंगा लिए हुए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों और शहरवासियों ने देश के प्रति गहरा सम्मान और समर्पण प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को याद करते शहीद चौक में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेश भारतीयों और शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।

तिरंगा यात्रा पश्चात कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने शहीद पार्क में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन एकजुटता, राष्ट्रभक्ति और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। हाल ही में पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को आक्रोशित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया, जिसमें भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सीमापार छिपे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। यह यात्रा हमारे देशवासियों में एकता, अखंडता और आत्मबल का प्रतीक है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी देश के सम्मान अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में भी तिरंगा रैली निकाली गई। रैली नगर के गांधी चौक से होते हुए नगर के प्रमुख चौक चौराहे होते हुए इसका समापन भारत माता चौक पर किया गया।

इस दौरान रामानुजगंज एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने बताया कि, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हमारी सेना के तीनों अंगों के ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिस तरह पाकिस्तान की नापाक इरादों को नेस्तनाबूद किया गया है। इसके सपोर्ट में हमलोगों ने आज शांति रैली निकाली निकाली। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

जिले के सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में आज ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों ने भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस तिरंगा यात्रा में पूरे जनसमुदाय, युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई। हाथों में तिरंगा थामे, देशभक्ति के नारों से गूंजती गलियों में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। लोगों ने गर्व और जोश के साथ वीर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय एकता और सेना के प्रति सम्मान किया। ग्रामीणों ने ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्र के प्रति समर्पण बताया। इस अभियान से नई पीढ़ी में देशभक्ति, एकता और जागरूकता की भावना मजबूत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

author