(अपडेट) : राजस्व प्रकरणों का वह समय सीमा में निराकरण चंदेरी पर्यटन को सहेजने के लिए किए जाएंगे सभी संभव प्रयास- सिंह

चंदेरी , 17 मई (हि.स.)। हैं राजस्व अधिकारियो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को कहा कि शासन द्वारा संचालित राजस्व समृद्धि योजनाओं का क्रियान्वयन जिले में बेहतर हो । सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए जाते कि वे प्रकरणों का निराकरण आरसीएमएस पोर्टल पर अपडेट करने के साथ जानकारी देते हुए करें। नामांतरण, सीमांकन, बटवारा की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण की जाए। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य समय सीमा में किए जाने, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन किए जाने तथा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विषय सीमांकन डायवर्सन, नामांतरण एवं अभिलेख दुरुस्ती करण के कार्य में प्रगति लाने का प्रयास करेंगे।

उन्‍होंने कहा, इसके साथ ही सभी अधिकारी ये सुनिश्‍चित करेंगे कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण पेयजल के लिए पूर्ण सजगता एवं तत्परता के साथ जनपद एवं ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल की उपलब्धता सुरक्षित हो । वहीं खाद्य उर्वरक का वितरण सुव्यवस्थित कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को कलेक्‍टर सिंह ने दिए । उन्होंने लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली राजस्व संबंधी सेवाएं निर्धारित समय में सीमा में दिए जाने के निर्देश देते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को पेट्रोल पंप गैस एजेंसीयों तथा राशन दुकानों का निरीक्षण माह में दो बार करने के लिए भी कहा है।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने आगामी 29 रन 30 मई को चंदेरी में हरिदास महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग के माध्यम से सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में कृष्ण जन्माष्टमी पर दो दिवसीय श्री कृष्ण महोत्सव तथा पुरातात्विक नगरी पर आधारित प्रश्न महोत्सव का आयोजन माह दिसंबर में चंदेरी महोत्सव का आयोजन माह मार्च में हैंडलूम महोत्सव का आयोजन कराए जाने के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी एसडीएम श्रीमती सुब्रता त्रिपाठी तथा समिति सदस्य मजीदखान ,टूरिस्ट गाइड मुजफ्फर अहमद अंसारी सहित गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर ने किया छोटी बत्तीसी बावड़ी का अवलोकन*

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है अभियान के तहत हुआ बावड़ी तालाब सहित जल संरचनाओं के संवर्धन एवं संरक्षित करने कार्य किया जा रहा है अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा तहसील चंदेरी के भ्रमण के दौरान पर स्थित छोटी बत्तीसी बावड़ी का अवलोकन कर साफ सफाई के बारे में जानकारी ली गई।

मुरादपुर पंचायत में आम बाग पर्यटन स्थल हो रहा तैयार कलेक्टर ने किया निरीक्षण

इसके अलावा पर्यटन चन्देरी से पांच किलोमीटर की दूरी पर मुरादपुर पंचायत है। जहां पर्यटकों के लिए अति प्राचीन चंदेला वंश के समय बनाया गया ताकबंदी तालाब है, जिसका पुल क्षतिग्रस्त है, जिसके जीर्णोद्वार की अति आवश्यकता है एवं हाल ही में हुए जीर्णोद्वार झलारी बावड़ी छोटी बत्तीसी बावड़ी को जीर्णोद्वार के बाद पुनः नया रूप दिया गया है। अब इसके साथ ही आम बाग पर्यटन स्थल बनकर तैयार हो रहा है। उल्‍लेखनीय है कि आमबाग में यहाँ सेकड़ों की संख्या में आम के पेड़ है। पर्यटकों को और लुभाने के लिए पेड़ के चारों तरफ़ गोल जगत बनाये जा रहे हैंं। सभी पेड़ों पर झूले लगाये जा रहे हैंं। पूरे ग्राउंड को गोबर से लीपा जाएगा। ग्राउंड में चन्देरी में बनी फ़िल्म स्त्री की मूर्तियाँ बनायी जाएंगी। बेलगाड़ी रखी जाएगी एवं देशी भोजन यहाँ समूह द्वारा तैयार किया जाएगा । पुरानी बत्तीसी बावड़ी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आम बागों का भी निरीक्षण किया।

*3 घंटे में 65 कि.मी.साइकिल चलाकर शरीर को स्वस्थ रखने का दिया संदेश*

कलेक्टर श्री ने अशोक नगर चंदेरी तक वाया डाकोनी होते हुए लगभग 65 किलोमीटर की यात्रा प्रातः 5:00 बजे से प्रारंभ कर 8:00 बजे चंदेरी आगमन के साथ समाप्त कि इससे उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागृति का संदेश दिया है उन्होंने बताया कि साइकिल चलाना एक बेहतरीन कसरत है जो आपको सक्रिय रखती है यह शारीरिक और मानसिक दोनों रूप में स्वस्थ जीवन शैली की आकार देने में मदद करती है साइकिल चलाने से आपकी फिटनेस स्तर पर स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

तहसीलदार चंदेरी को सोपा नगर पालिका चंदेरी के सीएमओ का प्रभार

विगत एक सप्ताह से चंदेरी नगर में पेयजल की समस्या को गंभीर समस्या मानते हुए कलेक्टर सिंह ने माना कि प्रभारी सीएमओ नगर पालिका चंदेरी विनय भट्ट द्वारा की गई लापरवाही से चंदेरी नगरी क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनय कुमार भट्ट को मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदेरी के प्रभार से मुक्त किया गया है, उनके स्थान पर तहसीलदार चंदेरी दिलीप दरोगा को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदेरी का अतिरिक्त प्रभार आगामी अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से सौंप दिया गया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / Nirmal Vishwkar