जैनघाट पर गंगा नदी में नहाते समय बीटेक का छात्र डूबा,मौत

जैनघाट पर गंगा नदी में नहाते समय बीटेक का छात्र डूबा,मौत

वाराणसी, 17 मई (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित जैनघाट पर शनिवार की अपराह्न एक दर्दनाक हादसे में बीटेक के छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र का शव नदी से बरामद कर लिया।

मृतक की पहचान ओम प्रकाश सिंह (20) निवासी सतना, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वह नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र था और इन दिनों रामनगर की बाला जी कॉलोनी में अपने परिचितों के यहाँ ठहरा हुआ था।

आज दोपहर, ओम प्रकाश गर्मी से राहत पाने के लिए जैनघाट की ओर टहलते हुए गया। घाट पर पहुँचकर उसने गंगा में स्नान करने का निर्णय लिया, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह पानी में डूब गया।

घाट पर मौजूद लोगों ने जब काफी देर तक युवक को नहीं देखा और उसके कपड़े किनारे पड़े मिले, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने एनडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने हादसे की परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भेलूपुर पुलिस के अनुसार छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

administrator