इंटरनेशनल बार्डर के साथ लगते गांवों में लोगों के घरों में जल्द बनाए जाएंगे बंकर : सत शर्मा

जम्मू, 17 मई (हि.स.)। भाजपा जम्मू कश्मीर अध्यक्ष सत शर्मा सीए ने शनिवार को बीजेपी पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ भाजपा जिला जम्मू बॉर्डर सुचेतगढ के सीमांत बीते दिन पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम के उल्लंघन करने के बाद भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी से प्रभावित लोगों की समस्याओं का जायजा लिया और उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

अपने दौरे के दौरान भाजपाइयों ने सीमांग गांव शामका, रायपुरा, टोकन आली, लाइयां, अब्दुल्लियां, विधिपुर, कोरोटाना, सुचेतगढ,, घराना आदि कई सीमांत गांव जनसंपर्क कर क्षेत्र में पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी की बजह से लोगों के हुए नुक़सान का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने इंटरनैशनल बार्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बलों के जवानों से भी बातचीत करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया। वहीं उनके साथ लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा, नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक डॉ नरिंदर सिंह रैना, भाजपा जम्मू कश्मीर महामंत्री एवं विधायक डॉ देवेंद्र कुमार मन्याल, विधायक एवं अधिवक्ता रणबीर सिंह पठनिया, सुचेतगढ़ से विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत, बिश्नाह से विधायक डॉ राजीव भगत, भाजपा जिला बार्डर जम्मू से अध्यक्ष रिंकू चौधरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं पुलिस व प्रशासन से पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

वहीं सत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सीमांत लोगों की तमाम समस्याओं के तुरंत निधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीमांत लोगों ने जो उनके समक्ष प्रत्येक परिवार के लिए अलग अलग बंकर बनाने, किसानों की अन्य मांगों को उजागर किया है। वह उनको पूरा करने के लिए अपनी तरफ से सरकार को रिपोर्ट भेजेगा और उन्हें उम्मीद है कि सीमाई लोगों की बेहतरी के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगें। इस मौके पर सांसद जुगल किशोर शर्मा, नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक डॉ नरिंदर सिंह रैना, जिला बार्डर जम्मू से अध्यक्ष रिंकू चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखे और सीमाई लोगों विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार लोगों की बिजली, पानी , गोलीबारी से हुए जानमाल की भरपाई करने सहित उनके बेहतर सुख सुविधाएं देने व उनकी रक्षा करवाने के लिए प्रयासरत है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / बुपिंदर सिंह

administrator