ऊना, 18 मई (हि.स.)
जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में रविवार सुबह बड़ा अग्निकांड सामने आया, जहां प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई। हादसे में बिहार के सात प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं, जबकि झुग्गियों में रखा सारा घरेलू सामान भी जल गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आग लगने के समय प्रवासी मजदूरों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज़ लपटों के आगे वे बेबस हो गए। पीड़ितों में सोना देवी, फुलां देवी, मनिता देवी, विजेंद्र महतो, विष्णु देव, हरजिंद्र महतो और देवराज शामिल हैं, जिनकी झुग्गियां और उसमें रखा घरेलू सामान—जैसे कपड़े, बर्तन, खाद्य सामग्री, विस्तर और एक साइकिल—सबकुछ जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर टाहलीवाल फायर ब्रिगेड पोस्ट से अग्निशमन प्रभारी सुनील दत्त के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग के फैलाव को रोका गया और पास की अन्य झुग्गियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल
