बुजुर्ग दंपत्ति की बंद कमरे में मिली तीन दिन पुरानी लाश, पुलिस टीम मौके पर पहुँची

बुजुर्ग दंपत्ति की बंद कमरे में मिली तीन दिन पुरानी लाश, पुलिस टीम मौके पर पहुँची

रायगढ़, 19 मई (हि.स.)। चक्रधर नगर क्षेत्र के कंसेरपारा में सोमवार दोपहर एक मकान में बुजुर्ग दंपत्‍त‍ि की बंद कमरे में तीन दिन पुरानी लाश म‍िली है। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।

चक्रधर नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक रिटायर्ड शिक्षक गोपाल नगायच 78 साल एवं उसकी पत्नी सरस्वती नगायच 77 साल की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मामला एक की गिरकर तो दूसरे की स्वाभाविक मौत होंने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दो दिनों से आसपास बदबू आ रही थी तो पहले उन्हें लगा कि नाली मे कचरा भर जाने से बदबू आ रहा होगा लेकिन आज दोपहर 1 बजे बुजुर्ग के बेटा उमाकांत नगाचय जो कि कोलकाता में रहता है उसने पड़ोसि‍यों को फोन करके बताया कि उनके पिता दो दिनों से फोन नहीं उठा रहे हैं। तब अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए जब उनके घर का दरवाजा तोडकर अंदर देखा गया तो जमीन में बुजुर्ग की लाश पडी हुई थी और बिस्तर में महिला की लाश पड़ी हुई थी।

रिहायशी मोहल्ले में बुजुर्ग दंपत्ति की तीन दिन पुरानी लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

administrator