शिमला, 19 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करने और धमकाने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि 14 मई को जब उसका पति घर पर नहीं था तब उसी मकान का मालिक उसके कमरे में जबरन घुस आया। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहले उसे घर खाली करने के लिए डराया-धमकाया, फिर उसके साथ गाली-गलौज और अश्लील व्यवहार किया।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अपनी पैंट नीचे उतारकर अश्लील हरकतें कीं और उसकी अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाली बातें कहीं। महिला का आरोप है कि मकान मालिक ने उसे जबरन अपने कमरे में खींचकर अश्लील कृत्य करने की धमकी दी, जिससे वह बेहद आहत और भयभीत है।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2) और 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित के ख़िलाफ़ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा